स्कूलों को मर्ज अभी नहीं बल्कि बहुत पहले से किया जा रहा है, फतेहाबाद जिले के गांव अलावलवास, ये पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल की ससुराल है, जहां चौधरी भजनलाल के ससुर सुरजाराम ज्याणी की ढाणी है, वहां से चंद कदम दूर एक सरकारी स्कूल 1995 में बनाया गया था, इस स्कूल के भवन का उद्धघाटन गांव की बेटी जसमा देवी ने किया, इस स्कूल के भवन का नाम उनकी मां के नाम रखा गया, इस स्कूल में ढाणियों के बच्चे पढ़ने के लिए आते थे, लेकिन जैसे ही चौधरी भजनलाल की सरकार गयी, बाद में चौधरी बंसीलाल ने इस स्कूल को बंद कर दिया, इस स्कूल की कहानी बड़ी रोचक और राजनितिक है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
चौधरी भजनलाल की ससुराल का स्कूल बंसीलाल ने किया बंद, जसमा ने मां के नाम बनाया था स्कूल!
Parmod Kumar