हरियाणा के सिरसा में पिछले दो दिनों से अंधड़ के साथ हो रही बरसात के चलते अनाज मंडियों में रखा लाखों टन गेहूं भीगा है, सिरसा की अनाज मंडी की बात करें तो आज आढ़ती के मजदूर गेहूं से भरे बैग को सुखाने में जुटे हुए थे, खास बात ये भी है मंडियों में खरीद एजेंसी और आढ़तियों के पास पुरे प्रबंध नहीं है, ऐसे में किसानों के गेहूं को खुले आसमान में रखा जाता है, न ही वहां तिरपाल की व्यवस्था है और न ही मंडी में शेड बने हुए हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.
बारिश में भीगा मंडियों में रखा गेहूं, आढ़ती गेहूं से भरे बैग सुखाने में जुटे, सरकार को चूना!
Parmod Kumar