बठिंडा में यूथ अकाली नेता की कनपटी में गोली मारकर हत्या, नकदी और रिवॉल्वर भी ले गए आरोपी

BHAWANA GABA

0
603

बठिंडा के थाना कनाल कॉलोनी के अधीन ठंडी सड़क पर एक्टिवा पर सवार होकर जा रहे युवा अकाली दल के नेता सुखण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने सुखण सिंह के सिर पर गोली मारी। घटना के बाद आरोपी मृतक के रुपए और रिवॉल्वर लूट कर ले गए। घटना शनिवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार यूथ अकाली नेता सुखण सिंह निवासी लाल सिंह बठिंडा अपनी एक्टिवा पर सवार होकर शनिवार देर रात को ठंडी सड़क पर जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने अकाली नेता को घेर लिया और उसके सिर पर गोली मार दी। जिससे अकाली नेता की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अकाली नेता करीब चालीस हजार रुपये और रिवॉल्वर अपने साथ लिए हुए थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना कनाल पुलिस एवं डीएसपी सिटी गुरजीत सिंह ने घटनास्थल के इर्द गिर्द जांच करने के बाद समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों की सहायता से शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया।  डीएसपी सिटी गुरजीत सिंह ने बताया के पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की एक्टिवा और कारतूस के खोल बरामद कर लिया है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here