रानियां नगर पालिका चुनाव में आज वार्ड नंबर एक में सांझे उम्मीदवार मनोज सचदेवा बावा को नाथ समुदाय ने समर्थन दिया, एक साथ नगर पालिका के दो पूर्व चेयरमेन ने उनको खुला समर्थन देकर कहा कि वार्ड में 95 प्रतिशत वोट बावा के पक्ष में पड़ेंगे, आज नगर पालिका के पूर्व चेयरमेन दलीप नाथ और तारा देवी ने उनको समर्थन दिया, इस दौरान मनोज बावा ने कहा कि वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
बावा को मिला नाथ समुदाय का समर्थन, दो पूर्व चेयरमेन ने किया ये ऐलान!
Parmod Kumar
- Advertisement -

















































