BBC के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड जारी है. इसी बीच बीजेपी ने BBC को ‘दुनिया का सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन’ बताया है. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने BBC के दफ्तर पर हुए रेड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि BBC का इतिहास भारत के खिलाफ काम करने का रहा है. गौरव का कहना है कि अगर BBC ने कुछ गलत नहीं किया है, तो डर कैसा.
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, BBC पर आयकर विभाग नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है. जब ये कार्रवाई चल रही है. इसके ऊपर जिस तरह की राजनीतिक प्रतिक्रिया आने का सिलसिला जारी है, ये हर भारतीय के लिए चिंता का विषय है. सबसे पहले तो कांग्रेस पार्टी को ये समझना होगा कि भारत संविधान और कानून के हिसाब से चलता है. और श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है. यहां पर कोई भी एजेंसी हो, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हो, चाहे जांच एजेंसियां हों, ये वो ‘पिंजरे का तोता’ नहीं रही हैं, जो सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी को फटकार लगाई थी. ये (एजेंसियां) अपना काम कर रही हैं.
गौरव भाटिया ने आगे कहा,जो कंपनी भारत में काम कर रही है, उसे भारत के कानून को मानना होगा. उसका पालन करना होगा. अगर कुछ गलत नहीं किया है, कानून का पालन किया है, तो फिर डर कैसा? फिर चिंता कैसी? आयकर विभाग को अपना काम करने दिया जाना चाहिए. दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए.
इसके बाद केंद्रीय सत्तारूढ़ दल के प्रवक्ता ने बीबीसी की जमकर आलोचना की. कहा, BBC के अगर कृत्य देखें, तो ये विश्व की सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन हो गई है. दुःख की बात ये है कि BBC का प्रोपेगैंडा और कांग्रेस का एजेंडा एकसाथ मेल खाता है. हम सब जानते हैं कि विश्व पटल पर श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. G20 की अध्यक्षता कर रहा है. बहुत सी ऐसी शक्तियां हैं जिनको ये बिल्कुल नहीं भाता है. जब-जब भारत आगे बढ़ता है, तो ये एजेंसियां हों, या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी और जो राजनीतिक दल विपक्ष में हैं, उनको बड़ा दर्द होता है.
BJP की ओर से BBC पर भारत के खिलाफ काम करने का आरोप लगाए हुए गौरव भाटिया ने कहा, सबसे पहले तो BBC का जो इतिहास है, कलंकित, काला, द्वेष भावना से भारत के खिलाफ काम करने का रहा है. और कांग्रेस पार्टी को सबसे पहले तो ये याद करना चाहिए किस तरह से देश की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने खुद BBC पर बैन लगाया था.
गौरव भाटिया ने कहा कि भारत का संविधान BBC को निष्पक्ष पत्रकारिता करने का हक देता है, लेकिन BBC पत्रकारिता की आड़ में एक एजेंडा आगे बढ़ा रहा है. इस बीच बीबीसी की प्रेस टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि इनकम टैक्स की टीम अभी भी उसके दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस में मौजूद है. साथ ही ये उम्मीद जताई कि जल्दी ही इस ‘स्थिति’ का समाधान होगा.