BCCI ने खत्म किया साइलेंस, जानिए Ro-Ko पर विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के दबाव पर क्या कहा

parmodkumar

0
9

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय जीत के हीरो विराट कोहली और रोहित शर्मा रहे हैं, जिन्होंने रनों की बौछार लगाई है। रनों की इस बौछार के बीच दोनों ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलने का फैसला लिया है, जिसे लेकर कई तरह के विवाद खड़े हो रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि दोनों सीनियर क्रिकेटरों पर इस ट्रॉफी में खेलने का दबाव बनाया गया है, जिसे कई पूर्व क्रिकेटरों ने गलत बताया है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI ) से अपील की है कि RoKo के नाम से मशहूर इस वेटरन जोड़ी को अपने फैसले खुद लेने की छूट दी जाए। हालांकि इन अपीलों के बीच बीसीसीआई की तरफ से अब तक कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया था। अब बीसीसीआई ने इस मामले में अपना साइलेंस तोड़ा है। बीसीसीआई ने बताया है कि दोनों दिग्गजों पर खेलने के लिए दबाव बनाया गया था या नहीं।

दावा- वर्ल्ड कप खेलना है तो विजय हजारे ट्रॉफी खेलो
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रोहित और विराट को BCCI की तरफ से यह कहा गया है कि यदि उन्हें 2027 वर्ल्ड कप (2027 ODI World Cup) में खेलना है तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की दुर्गति होने के बाद बीसीसीआई ने एक फैसला लिया था। इस फैसले में कहा गया था कि सेंट्रल कांट्रेक्ट में शामिल प्लेयर्स को जब भी इंटरनेशनल शेड्यूल से राहत मिलेगी, तब उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा। दावा किया गया था कि इसी आधार पर विराट और रोहित पर भी विजय हजारे ट्रॉफी ( Vijay Hazare Trophy 2025 ) में खेलने का दबाव बनाया गया है, जो टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट के बाद अब केवल वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल रहे हैं। ये रिपोर्ट्स सामने आने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने बीसीसीआई की बेहद आलोचना की थी और दोनों दिग्गज क्रिकेटरों के साथ सही व्यवहार करने की अपील की थी।

अब बीसीसीआई ने दिया है ये जवाब
बीसीसीआई ने अब तक इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन अब बोर्ड ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है। रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुातबिक, एक बीसीसीआई अधिकारी ने दबाव के आरोपों से इनकार करते हुए बताया कि उनका पहले से (खेलना) तय था। उन्होंने खुद फैसला लिया है।’ बता दें कि पिछले सप्ताह विराट कोहली ने दिल्ली व डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट एसोसिएशन को फोन करके विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। इसकी पुष्टि DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने की थी। दूसरी तरफ, रोहित शर्मा ने भी 24 दिसंबर से शुरू हो रही इस टूर्नामेंट में खेलने की जानकारी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को दी है। बता दें कि दोनों दिग्गज प्लेयर इस साल जनवरी में दिल्ली और मुंबई के लिए 1-1 रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेले थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपने टेस्ट करियर से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।

जोरदार फॉर्म में हैं रो-को, विजय हजारे ट्रॉफी में मचेगी धूम
विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों ने कुल 6 वनडे मैच खेले हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में असफल रहने के बाद एक शतक और एक फिफ्टी ठोकी थी, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में भी उन्होंने 2 फिफ्टी के साथ 146 रन बनाए हैं। फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के करीब 6 महीने बाद दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में खेले थे। विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया में पहले दोनों मैच में शून्य पर आउट होने के बाद तीसरे मैच में जोरदार फिफ्टी लगाई थी। इसके बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में उन्होंने 2 शतक और 1 नॉटआउट फिफ्टी के साथ 302 रन बनाए हैं और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए हैं।

गंभीर ने रो-को के वर्ल्ड कप में खेलने पर कही है ये बात
रोहित शर्मा और विराट कोहली का पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ टकराव चल रहा है। यह टकराव कई बार सामने आ चुका है और दोनों के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर इसे ही कारण माना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी दोनों के जोरदार प्रदर्शन के बाद भी गंभीर ने दोनों को वर्ल्ड कप 2027 के लिए दावेदार नहीं माना है। गंभीर ने कहा,’वे वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स हैं और ड्रेसिंग रूम में उनका अनुभव बेहद अहम है। वे ऐसा (टीम को जिताना) लंबे समय से करते आ रहे हैं। आशा है कि वे ऐसा ही करना जारी रखेंगे, जो 50 ओवर्स के फॉर्मेट के लिहाज से टीम के लिए बेहद अहम साबित होगा।’ गंभीर से जब दोनों के वर्ल्ड कप में खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,’पहले आपको समझना चाहिए कि वनडे वर्ल्ड कप दो साल बाद है। वर्तमान में मौजूद रहना बेहद अहम है और यह अहम है कि युवा लड़के उन्हें मिल रहे मौके का लाभ उठाएं।