सेम की समस्या: ऐलनाबाद हलके का चर्चित मुद्दा, चुनाव में आती है सरकार को इसकी याद!

Parmod Kumar

0
370
हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव चल रहा है, ये हो नहीं सकता, चुनाव हो और सेम पर चर्चा न की जाये, इस हलके के 20 गावों इससे प्रभावित है, किसानों को मजदूर बना दिया है, सालों से फसलों में कुछ नहीं हो रहा, सिर्फ पानी एकत्रित है, सरकारों से किसान गुहार करते है लेकिन समाधान नहीं हो रहा, अब भाजपा के नेताओं और मंत्रियों को इसकी फिर याद आने लगी है, जानिए क्या है ये सेम की समस्या, कितने गावों में है इसका असर, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह