England vs New Zealand, 2nd Test Match Scorecard: वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 28 फरवरी 2023 को इंग्लैंड के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की। इस तरह उसने दो मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की। सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन दूसरी पारी में वह 256 रन ही बना पाई। खास यह है कि न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलने के बाद जीत हासिल की है।
फॉलोऑन खेलने के बाद टेस्ट मैच जीतने वाली तीसरी टीम बनी न्यूजीलैंड
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने 1 रन से जीत हासिल की है। इससे पहले 1993 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 1 रन से हराया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 186 रन की जरूरत थी, लेकिन उसकी पूरी टीम 184 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। फॉलोऑन खेलने के बाद किसी टीम ने चौथी बार जीत हासिल की है। इससे पहले इंग्लैंड ने दो और भारत ने एक बार ऐसी उपलब्धि अपने नाम की है।
न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। इंग्लैंड ने 87.1 ओवर में 8 विकेट पर 435 रन बनाने के बाद पहली पारी घोषित की। न्यूजीलैंड की पहली पारी 53.2 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन के शतकीय पारी खेली। केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे।
केन विलियमसन के अलावा टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 162.3 ओवर में 483 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 74.2 ओवर में 256 रन पर ही बना पाई।
नील वैगनर ने पहली पारी का लिया ‘बदला’
न्यूजीलैंड के जिस गेंदबाज यानी नील वैगनर ने पहली पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। नील वैगनर ने दूसरी पारी में 15.2 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट चटकाए। नील वैगनर ने पहली पारी में 21 ओवर में 119 रन दिए थे और सिर्फ एक विकेट ले पाए थे। न्यूजीलैंड के केन विलियमसनप्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इंग्लैंड के हरफनमौला हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का इनाम मिला।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.