राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार 25 फरवरी को राजस्थान में प्रवेश करेगी। उससे पहले ही शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) आभार यात्रा पर निकल गए। यात्रा की शुरुआत अलवर जिले के बड़ौदामेव से की गई। बाद में वे काफिले के साथ डीग और भरतपुर पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद रूपवास और धौलपुर जिले में दो स्थानों सैपऊ और धौलपुर शहर में सभाओं को संबोधित कर रहे है। यह आभार यात्रा ईआरसीपी प्रोजेक्ट को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के साथ एमओयू होने और फिर केंद्र सरकार की ओर मंजूरी मिलने के उपलक्ष्य में निकाली जा रही है|
रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा धौलपुर जिले के बाड़ी से एक बार फिर आभार सभा का आगाज करेंगे। सुबह 11 बजे होने वाली सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके बाद दोपहर 12 बजे बरेली में, दोपहर 2 बजे सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में और 3 बजे भाड़ौती मोड़ पर लोगों से मिलेंगे। शाम 4 बजे दौसा के लालसोट में ईआरसीपी को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम साढ़े 5 बजे टोंक के निवाई में जनसभा होगी। इसके बाद शाम 7 बजे जयपुर जिले के चाकसू में आभार सभा को संबोधित करेंगे।