भाकियू ने किया 20 को चक्का जाम और 25 को बंद का आह्वान

Bhawana Gaba

0
562

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कृषि विधेयकों के विरोध में 20 सितंबर को चक्का जाम व 25 सितंबर को बंद का आह्वान किया है। इसके अलावा 27 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर की बैठक बुलाई गई है ताकि इस आंदोलन को पूरे देश में एक समय हो, एक तरह का हो, एक ही मांगों पर हो इसको लेकर योजना बनाई जा सके। चढूनी शुक्रवार शाम उचाना की कपास मंडी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। शिरोमणि अकाली दल की नेता और नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को लकर गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि श्रीमती बादल ने ऐसा पंजाबवासियों के दबाव में किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी प्रदेश की भाजपानीत गठबंधन सरकार से नाता तोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुष्यंत ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट मांगे थे और मतदाताओं ने भाजपा को ठुकराकर उन्हें ही वोट दिए थे। उन्होंने जानना चाहा कि दुष्यंत ने हमारे वोटों को क्यों भाजपा को बेच दिया? ऊपर से वह बयान दे रहे हैं कि ये अध्यादेश किसान हित में है। दुष्यंत को चाहिए कि वह भाजपा से अपना समर्थन वापस लें नहीं तो आने वाले समय में लोग उन्हें गांव में नहीं घुसने देंगे। उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्रीो अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और किसानों के धरने का समर्थन करना चाहिए। चढूनी ने गृहमंत्री अनिल विज के इस बयान की भी निंदा की कि पिपली रैली में किसानों पर कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में सब साफ दिख रहा है।