हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद से दो बार भाजपा के प्रत्याशी रहे पवन बेनीवाल के बीजेपी छोड़ने पर उनके चाचा भरत सिंह बेनीवाल ने नया खुलासा किया है, कहा है कि गांव में बोलकर आया है कांग्रेस में जाऊंगा, ऐसे में आज इसका ऐलान भी कर देना चाहिए था, इसके साथ उन्होंने कहा कि पवन की कोई सिपाही तक नहीं मान रहा था इसलिए काम नहीं हुए, कई दिन पहले ऐलनाबाद से सामान उठाकर दड़बा लेकर आ गया था, क्या कांग्रेस में जाने पर भरत सिंह बेनीवाल की टिकट कटेगी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह












































