भरत सिंह बेनीवाल ने कांग्रेस की ‘जमानत’ पर खोले बड़े राज, बटन ही नहीं बता पाए!

Parmod Kumar

0
712
हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव पर कांग्रेस की हार के बाद बोले पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, कांग्रेस की जमानत इसलिए हो गयी जब्त, पवन बेनीवाल नहीं बता पाए कौन सा बटन दबाना है, लोगों ने नहीं दिया वोट, कुछ गांव में सेलजा के सामने पवन को लोगों ने उलाहना दिया, मुझे टिकट मिलता तो नतीजे कुछ और ही होते, देखिये ये रिपोर्ट इनेलो की जीत पर बेनीवाल का निशाना, अब विधानसभा में आवाज उठाना, उठानी तो पहले ही चाहिए थी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अजय सिंह