OnePlus ने भारत में अपनी 10-Series के स्मार्टफोन OnePlus 10R के दाम में कटौती कर दी है। कंपनी ने OnePlus 10T के लॉन्च के बाद ही वनप्लस 10R की कीमत 4000 रुपये कम कर दी है। बता दें कि वनप्लस के इस स्मार्टफोन को देश में 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था। वहीं OnePlus 10R 150W SuperVOOC Endurance Edition को भारत में 43,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब इन दोनों वनप्लस हैंडसेट को देश में सस्ते में लेने का मौका है। वनप्लस 10R स्मार्टफोन को देश में तीन वेरियंट में लाया गया है। 80W चार्जिंग सपोर्ट वाला वर्जन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और अब इसे 38,999 रुपये की जगह 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4000 रुपये की कटौती के बाद 42,999 रुपये की जगह 38,999 रुपये में लेने का मौका है। बात करें 150W फास्ट चार्जिंग वाले वनप्लस 10R की तो 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ इसे 43,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये में उपलब्ध करा दिया गया है। वनप्लस 10R स्मार्टफोन में ड्यूल-टेक्स्चर्ज प्लास्टिक बैक पैनल और फ्लैट फ्रेम दिया गया है। फ्रेम को प्लास्टिक से बनाया गया है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच फ्लैट 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080 पिक्सल है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में बीच में एक होल पंच कटआउट है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वनप्लस 10R में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट का ‘कस्टमाइज्ड’ वर्जन दिया गया है जिसे डाइमेंसिटी 8100-Max नाम दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। सॉफ्टवेयर ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 10R में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 150W Endurance Edition OnePlus 10R को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है। जबकि 80W चार्जिंग वाला मॉडल 5000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन में ड्यूल स्पीकर्स हैं। हालांकि, वनप्लस का यह फोन हेडफोन जैक के साथ नहीं आता है। वनप्लस के स्मार्टफोन में सभी स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।