भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था रक्षा कर्मी, हरियाणा STF ने किया गिरफ्तार

Bhawana Gaba

0
429

भारतीय सेना में जासूसी का एक नया मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस ने जयपुर में तैनात मिलिट्री इंजीनियरिंग (MES) विंग के एक कर्मचारी को वॉट्सऐप और फेसबुक के माध्यम से सेना की खुफिया जानकारी से संबंधित सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी हरियाणा के रेवाड़ी जिले का रहने वाला है और वर्तमान में जयपुर में तैनात था। इस संबंध में सूचना मिलने पर गुरुग्राम स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक स्पेशल टीम ने आरोपी को बुधवार रात धारूहेड़ा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था। इस संबंध में उसके खिलाफ धारूहेड़ा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसे सोशल मीडिया के जरिये हनी ट्रैप में फंसाया गया था। अपराध की पूरी जानकारी आरोपी के पुलिस रिमांड के बाद उपलब्ध होगी।