रिहाई पर भारुखेड़ा बोले: हमारा चौक में मुंह काला कर देना, ‘जमानत’ पर पूरी बहस!

Parmod Kumar

0
774
हरियाणा के सिरसा में आज किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारुखेड़ा और लखविंदर सिंह औलख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सिरसा में किसानों की जमानत पर पूरी जानकारी दी है, इसके साथ आरोप लगाने वाले किसानों को भी ये नसीहत दे डाली है, आज दोनों नेताओं के अलावा मनदीप नथवान और गुरप्रेम सिंह भी मौजूद रहे, किसान नेताओं ने सिरसा में चले किसान मोर्चे को लेकर पूरी कहानी बताई है, इसके साथ कहा है प्रशासन में पुरे प्रोसेस को अडॉप्ट करके उनके साथियों को जमानत पर रिहा करवाया है, किसानों ने उनकी जमानत नहीं करवाई है, देखिये ये पूरा वीडियो हर सवाल का जवाब, जो आपको चाहिए, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह