हरियाणा के सिरसा में आज विरुवाला गुड़ा से भट्ठा मजदूरों के पैदल जाने को लेकर नया मोड़ सामने आया है, भट्ठा संचालक ने आज कैमरे के सामने आकर बड़ा खुलासा किया है, कहा है कि भट्ठा मजदूर उनसे जयादा पैसे ले चुके हैं, जो बात उन लोगों ने बतायी उसमे कतई सच्चाई नहीं है, दरअसल मामला एक झगडे का है, मजदूरों का झगड़ा हो गया था, मामला थाना में भी पहुंचा है, देखिये इस मामले कि पूरी सच्चाई .




































