बहन श्वेता ने किया सुशांत का लिखा लेटर वायरल ;मैंने जिंदगी के 30 साल खर्च कर दिए ,और फिर अहसास हुआ कि पूरा खेल ही गलत था

Rajni Bishnoi

0
335

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर अपने भाई का हाथ से लिखा हुआ लेटर साझा किया है। इसमें अभिनेता ने 30 साल के अपने अनुभव और जिंदगी के असली खेल के बारे में बात की है। श्वेता ने कैप्शन में लिखा है, “भाई द्वारा लिखा गया। यह सोच बहुत ही गहरी है।”

“मुझे लगता है कि मैंने जिंदगी के 30 साल खर्च कर दिए। पहले 30 साल कुछ बनने की कोशिश में। मैं हर चीज में अच्छा बनना चाहता था। मैं टेनिस, स्कूल और ग्रेड्स में अच्छा बनना चाहता था। और मैंने हर चीज को उसी नजरिए से देखा। मैं जैसा हूं, वैसा ठीक नहीं हूं। लेकिन अगर मुझे चीजें अच्छी मिलीं तो अहसास हुआ कि खेल ही गलत था। क्योंकि पूरा खेल तो उसी को तलाशने का था, जो मैं पहले से ही था।”

मौत को 7 महीने पूरे हुए

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में फंदे से लटके मिले थे। उनकी मौत के बाद CBI, ED, NCB, मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस ने इस मामले की जांच की, लेकिन कोई भी अंतिम निर्णय तक नहीं पहुंचा कि अभिनेता की मौत के पीछे की असल वजह क्या है? इस मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को एक महीने तक जेल में रहना पड़ा। उनका भाई भी 3 महीने तक सलाखों के पीछे रहा।

दोस्त ने की अन्ना हजारे से मुलाकात

इस बीच सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रहे उनके दोस्त गणेश हिवरकर ने अन्ना हजारे से मुलाकात की। मुलाकात की फोटो साझा करते हुए गणेश ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वे पिछले 3 महीने से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भी मिलने की कोशिश कर रहे हैं, अगर कोई उनकी मदद कर सकता है तो बताए। साथ ही एक लेटर लिखकर भी सुशांत की मौत के बारे में बताया है।