कोरोना के चलते इस साल भिवानी बाेर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। विद्यार्थियों को 10वीं से 11वीं कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया गया है। इसलिए विद्यार्थियाें की मेरिट लिस्ट नहीं बनाए जाने का भी निर्णय बाेर्ड ने लिया है। इस संदर्भ में विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। भिवानी बाेर्ड ने 22 अप्रैल से 10वीं कक्षा की बाेर्ड परीक्षाएं कराने की घाेषणा की थी। इस बीच काेराेना संक्रमण का तेजी से फैलना शुरू हाे गया। इसको लेकर बाेर्ड ने घाेषणा काे वापस लिया और 10वीं कक्षा की बाेर्ड परिक्षाएं न कराने का फैसला लिया। बाेर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दीं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरह मापदंडों को अपनाते हुए भिवानी बाेर्ड भी परीक्षा परिणाम तैयार कर रहा है। इसके बाद वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही 20 अप्रैल से हाेने वाली सीनियर सेकेंड्री की परीक्षाओं काे भी स्थगित कर दिया गया है। एक जून काे स्थिति का अवलोकन करने के बाद ही 12वीं की परीक्षाओं काे कराने या रद्द करने का फैसला लिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को 15 दिन का नोटिस देते हुए डेटशीट जारी की जाएगी। बोर्ड के पत्र अनुसार 10वीं में ओपन, रि-अपीयर, कंपार्टमेंट के विद्यार्थियों के पेपर होने हैं। उन्हें प्रमाेट नहीं किया जाएगा। डीईओ रमेश कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा बोर्ड निर्देशानुसार ही कराई जाएंगी।