Bhiwani-गांव खानक में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़; एक आरोपी के कमर मे लगी गोली, 15 गायें बरामद

lalita soni

0
70

भिवानी में गो-तस्करों और पुलिस को बीच हुई मुठभेड़ में गो-तस्करों द्वारा तीन फायर पुलिस पर किए गए, वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायर किए गए। इस जवाबी कार्रवाई में एक गो-तस्कर जिला नूंह निवासी इकबाल के कमर में गोली लगी है जिसको पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है।

Encounter between police and cow smugglers in Khanak village of Bhiwani, Accused shot in waist

भिवानी के गांव खानक के पास मंगलवार सुबह पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक गो-तस्कर के कमर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया है। वहीं, दो अन्य घायल गो-तस्कर सामान्य अस्पताल भिवानी में उपचाराधीन हैं। एक गो-तस्कर को पुलिस ने काबू कर लिया गया है और दो गो-तस्कर भागने में कामयाब रहे।

मिली जानकारी के अनुसार कैंटर को गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था। जिसमें 16 गायों को भर रखा था। पुलिस 15 गायों को मुक्त करवाकर गोशाला तोशाम में छोड़ दिया गया है। इनके अलावा एक गाय की मौत हो चुकी थी। बताया रहा है कि मुठभेड़ में गो-तस्करों द्वारा तीन फायर पुलिस पर किए गए, वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायर किए गए।

इस जवाबी कार्रवाई में एक गो-तस्कर जिला नूंह निवासी इकबाल के कमर में गोली लगी है जिसको पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है। दो गो-तस्कर सोहना वासी आरिफ व आमीन सामान्य अस्पताल भिवानी में दाखिल करवाए गए हैं। एक गो-तस्कर आसिफ को पुलिस ने काबू कर लिया गया है। वहींं, दो गो-तस्कर भागने में कामयाब रहे।