गोलियों की गड़गड़ाहट से फिर गूंजा भिवानी का तालू गांव, बदमाशों ने रंजिश के चलते युवक को मारी गोली

lalita soni

0
86
talu village of bhiwani again echoed with the thunder of bullets

 हरियाणा के भिवानी जिले के गांव तालु में मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते बाइक पर आए तीन युवकों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली युवक की कमर में लगी। गोली लगने से घायल अमरजीत को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है। वारदात के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। बाद में डॉक्टरों ने घायल को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस वारदात को लेकर छानबीन कर रही है।

घायल अमरजीत के पिता इंद्र ने बताया कि उनके बेटे को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी है। जो उसकी कमर में लगी है। अमरजीत को हॉस्पिटल लाया गया। उन्होंने आरोप लगाए है कि डायल 112 पर कॉल की, लेकिन कोई नहीं आया। एम्बुलेंस से वह उसे अस्पताल लेकर आए है। उन्होंने बताया कि बदमाशो में से एक को वे जानते है। उन्होंने बताया कि पहले भी उसके पांव में गोली मारी थी अब फिर से गोली मार के गए है।