
हरियाणा के भिवानी जिले के गांव तालु में मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते बाइक पर आए तीन युवकों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली युवक की कमर में लगी। गोली लगने से घायल अमरजीत को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है। वारदात के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। बाद में डॉक्टरों ने घायल को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस वारदात को लेकर छानबीन कर रही है।
घायल अमरजीत के पिता इंद्र ने बताया कि उनके बेटे को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी है। जो उसकी कमर में लगी है। अमरजीत को हॉस्पिटल लाया गया। उन्होंने आरोप लगाए है कि डायल 112 पर कॉल की, लेकिन कोई नहीं आया। एम्बुलेंस से वह उसे अस्पताल लेकर आए है। उन्होंने बताया कि बदमाशो में से एक को वे जानते है। उन्होंने बताया कि पहले भी उसके पांव में गोली मारी थी अब फिर से गोली मार के गए है।













































