भूपेंद्र हुड्डा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात: राज्यसभा चुनाव पर हुई चर्चा

Parmod Kumar

0
361

हरियाणा में राज्यसभा की खाली दो सीटों में से एक पर उम्मीदवार उतारने के लिए गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। वह देर शाम दस जनपथ पहुंचे और उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की। 10 जून को चुनाव होना है, और नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई है। 30 मई शाम कांग्रेस उम्मीदवार तय होने की उम्मीद है, चूंकि नेता प्रतिपक्ष व प्रदेशाध्यक्ष ने सभी विधायकों व दिग्गज नेताओं को इसी दिन रात तक चंडीगढ़ पहुंचने को कहा है। कांग्रेस हाईकमान सर्व सम्मति के आधार पर उम्मीदवार उतारना चाहता है ताकि भितरघात की कोई गुंजाइश न रहे। 31 में से दो विधायकों के खिसकने पर भी कांग्रेस का अंक गणित गड़बड़ा सकता है। हुड्डा की इसी को लेकर सोनिया के साथ चर्चा हुई है। पार्टी हरियाणा से किसी बड़े नेता को उतारने के साथ केंद्रीय स्तर के दिग्गजों को भी उतार सकती है। अनेक बड़े नेताओं की राज्यसभा सदस्यता खत्म हो चुकी है, व कुछ की हो रही है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के अलावा अशोक अरोड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद व राजीव शुक्ला भी दौड़ में बताए जा रहे हैं। अंतिम फैसला दो-तीन दिन में कांग्रेस हाईकमान ले लेगी।