भूपेंद्र हुड्डा ने पढ़ा अविश्वास प्रस्ताव, सीक्रेट वोटिंग की मांग, जानिये क्या-क्या कहा ?

Parmod Kumar

0
368

विधानसभा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पढ़ा अविश्वास प्रस्ताव आंकड़ों के साथ खोली खट्टर-दुष्यंत सरकार की पोल हम मनोहर लाल के नेतृत्व वाले हरियाणा मंत्रिमंडल में अविश्वास व्यक्त करते हैं- हुड्डा दिल्ली की सीमा पर 250 से ज्यादा किसान शहीद हुए-हुड्डा शहीद हुए किसानों के बेटे-भाई देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए- हुड्डा दिल्ली की सीमा पर शहीद हुए किसानों को भूपेंद्र हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि शहीद किसानों के नाम शोक प्रस्ताव में शामिल किए जाए-हुड्डा सरकार के मंत्रियों ने संवेदनहीनता दिखाई- हुड्डा किसी ने किसानों को आतंकी, किसी ने पाकिस्तानी, किसी ने चीनी और किसी ने खालिस्तानी कहा- हुड्डा मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को केवल पंजाब का ही कहा, पूरे देश का किसान आंदोलनरत- हुड्डा दिल्ली की सीमा पर बैठी महिला, बेटियों के बिजली के कनेक्शन काट दिए और शौचालय भी उठा लिए- हुड्डा ये सरकार बहुमत की सरकार नहीं है- हुड्डा 2019 में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला था – हुड्डा एक दूसरी पार्टी की बैसाखियों पर ये सरकार बनी – हुड्डा यमुना पार पहुंचाने की बात कहने वाली पार्टी आज इनकी सहयोगी है- हुड्डा दुष्यंत चौटाला बताएं कि वे जनता और किसानों को बहकाने काम कर रहे हैं क्या? – हुड्डा ये सरकार लोगों का पूर्ण रूप से विश्वास खो चुकी है – हुड्डा सरकार के प्रतिनिधि गांवों और अपने हलके में भी नहीं जा सकते – हुड्डा इस सरकार की तुलना मुगल के आखिरी शासक शाह आलम से की जा रही है – हुड्डा शाह आलम भी दिल्ली से केवल पालम तक ही जा सकते थे – हुड्डा मनोहर सरकार का सिलसिला आज चंडीगढ़ से पंचकूला तक सीमित है – हुड्डा मुख्यमंत्री पानीपत में 26 जनवरी को झंडा फहराने भी नहीं जा सके थे – हुड्डा प्रजातंत्र में वाद-विवाद, संवाद और समाधान के तरीके होते है – हुड्डादुर्भाग्यपूर्ण है कि एमएसपी की गारंटी का प्राइवेट बिल अस्वीकार कर दिया गया – हुड्डा हमने मंडी एक्ट में संशोधन कर एमएसपी से कम की खरीद पर सजा के प्रावधान की मांग की थी- हुड्डा हरियाणा को छोड़कर किसी भी राज्य की सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने से नहीं रोका – हुड्डा  हरियाणा सरकार ने सर्दी में उन पर पानी की बौछार, लाठीचार्ज, आंसू गैस और सड़क तक खुदवाई – हुड्डा हरियाणा सरकार ने पुलिस को बांस की लाठियों की जगह लोहे की लाठियां दी – हुड्डा किसान का सिर फौलाद का बना हुआ है, वो लोहे की लाठियों से नहीं डरते – हुड्डा जेजेपी के घोषणा पत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने का कानून बनाने और फसल की खरीद पर 10 प्रतिशत और 100 रुपये बोनस देने का कानून बनाने का वादा किया गया था- हुड्डा बीजेपी ने 2014 में किसानों की फसल के दाम 50 प्रतिशत मुनाफे के साथ और 2019 में हर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थऩ मूल्य पर सुनिश्च करने और दोगुना आदमनी करने की बात कही थी – हुड्डा कहां गया न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद का वायदा? – हुड्डा राज्यपाल वहीं कहते हैं, जो सरकार कहती है- हुड्डा सीएमईआई को प्राइवेट संस्था बताया, लेकिन दुष्यंत चौटाला ने ही पांच सितंबर 2019 को CMIE के आंकड़े दिखाए थे- हुड्डा हरियाणा को बेरोजगारी में पहले नंबर पर बताया था दुष्यंत चौटाला ने भी- हुड्डा पानीपत में चपरासी की भर्ती में 13 पदों के लिए 14871 आवेदन आए, जिनमें बीए, बीएससी, एमए, बीटैक और एमटेक पास किए युवा थे – हुड्डा ग्रुप-डी में 18 हजार पदों की भर्ती होनी थी, लेकिन उसके लिए भी करीब 25 आवेदन आए थे – हुड्डा उत्तर भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है – हुड्डा बेरोजगारी की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है – हुड्डा बीजेपी ने 2015 में वादा किया कि इंवेस्टमेंट एक लाख करोड़, रोजगार 4 लाख से ज्यादा दिए जाएंगे लेकिन
इंवेस्टमेंट आई 24 हजार करोड़ और रोजगार सिर्फ 32 हजार मिले- हुड्डा साथ में समेट ले जाओ अपने झूठे वादों को अगले चुनाव में भी फिर आपकों इनकी जरूरत पड़ेगी – हुड्डा 2019 में रोज 3 हत्याएं, 5 रेप, 10 अपहरण और 5 बच्चों के खिलाफ अपराध हुए – हुड्डा 2018 में एनसीआरबी के अनुसार हरियाणा में रोज औसतन 3 से 4 हत्याएं, 5 से 6 रेप, 50 वाहन चोरी, 54 चोरी, डकैती, लूट और फिरौती जैसी वारदात होती है – हुड्डा नशे के मामले में हरियाणा पंजाब से आगे निकल गया है – हडुड्डा 2018 में हरियाणा में एनडीपीएस के 2587 मामले सामने आए, जो उत्तर भारत में सबसे ज्यादा है – हुड्डा साल 2018 में नशीले पदार्थों से 86 मौते हुई है, जबकि पंजाब में इससे कम 78 मौते हुई है. नकली शराब पीने से 162 लोगों की मौत हुई है – हुड्डा 2020 का आधा साल लॉकडाउन में गुजर गया, फिर भी धडल्ले से शराब तस्करी हुई – हुड्डा घोटालों की भी लाइन लगी हुई है – हुड्डा गिरदावरी घोटाला, मुआवजा घोटाला, रैक्सीस दवा खरीद घोटाला, बावल भूमि अवार्ड घोटाला, सस्वती कुंज घोटाला, फसल बीमा घोटाला, भूमि अधिग्रहण घोटाला, मीटर खरीद घोटाला, अवैध माइनिंग घोटाला, गुरुग्राम मेट्रो रूट बदलाव घोटाला, रोडवेज घोटाला, आटा घोटाला, शराब घोटाला, धान घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला – हुड्डा एक साल में ही इस सरकार का खड्डा नास हो गया – हुड्डा आज आप अपने हलकों में ही नहीं जा सकते – हुड्डा अपने हलकों में जाकर दिखाओ और जनता में जाकर अपने काम गिनवाकर दिखाओ – हुड्डा अविश्वास प्रस्ताव पर सीक्रेट वोटिंग करवाई जाए – हुड्डा