सिरसा में बड़ा हादसा- रूपावास गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, पंजाब के चार श्रद्धालुओं की मौत और 16 घायल

lalita soni

0
35

घायलों को नाथूसरी चोपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक नहीं होने के कारण सभी को सिरसा रेफर कर दिया गया। सिरसा में सरकारी व निजी अस्पतालों में घायलों का उपचार चल रहा है।

Four killed after tractor trolley overturns in Sirsa

पंजाब के शहर पातडा मंडी से गोगामेड़ी धोक मारने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली गुरुवार की रात गांव रूपावास के पास चोपटा नोहर रोड पर ट्रैक्टर का हुक टूटने के कारण पलट गई। महिला, बच्चों समेत कई लोग ट्रॉली के नीचे दब गए। दो व्यक्तियों और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिलाओं और बच्चों सहित 16 लोग घायल हो गए।

घायलों को नाथूसरी चोपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक नहीं होने के कारण सभी को सिरसा रेफर कर दिया गया। सिरसा में सरकारी व निजी अस्पतालों में घायलों का उपचार चल रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि चोपटा नोहर रोड के पास गुरुवार रात आठ बजे के करीब महिलाओं व बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी। मौके पर जाकर देखा तो ट्रॉली पलटी थी और लोग नीचे दबे थे। आस-पड़ोस के खेतों व गांवों के लोग मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस और पुलिस को भी सूचित किया गया। ग्रामीणों ने पलटी हुई ट्रॉली को हटाया और नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में 60 वर्षीय भील सिंह व एक अन्य व्यक्ति और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को एंबुलेंस से नाथूसरी चोपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मृतकों के शवों को सामान्य अस्पताल सिरसा भेज दिया गया।

इस प्रकार हुआ हादसा

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रॉली में बीड बनाकर ऊपर और नीचे दोनों जगहों पर महिलाएं, बच्चे और पुरुष बैठे थे। ट्रैक्टर जब चोपटा नोहर रोड पर पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित हो गया। इस कारण ट्रैक्टर का हुक टूट गया और ट्रॉली पलट गई।