बड़ा हादसा- पंचकूला के काली माता मंदिर में घुसा बेकाबू टैंकर, इस कारण बिगड़ा था संतुलन

lalita soni

0
392

uncontrolled tanker entered panchkula s kali mata temple

पंचकूला के कालका काली माता मंदिर में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां कालका क्षेत्र में सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ कालका काली माता मंदिर में बेकाबू टैंकर घुस गया। रात ढेड़ बजे बेकाबू टैंकर मन्दिर प्रवेश द्वार में घुस गया। इस हादसे में दो स्कूटी भी कुचली गई है। मौके पर होमगार्ड योगेश ने 112 को बुलाकर चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को इलाज के लिए कालका अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि टैंकर का प्रेशर लीक होने के कारण संतुलन बिगड़ा और काली माता मन्दिर के प्रवेश द्वार में जा घुसा।