रिलायंस जियो की 45वीं AGM में मुकेश अंबानी ने Jio 5G को लेकर बड़ा ऐलान किया। रिलायंस के 5जी नेटवर्क Jio 5G को अक्टूबर यानी दीवाली से देशभर में रोलआउट करना शुरू कर दिया जाएगा। मुकेश अंबानी ने RIL AGM 2022 में अपने भाषण में कहा कि कंपनी का इरादा दिसंबर, 2023 के आखिर तक देशभर के हर गांव, कस्बे में 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है। मुकेश अंबानी ने 5G नेटवर्क को लेकर कहा कि दुनिया के सबसे तेज 5G रोलआउट का प्लान तैयार हो गया है। दीवाली तक Jio 5G को देश के बड़े शहरों में रोलआउट कर दिया जाएगा। वहीं दिसबंर, 2023 तक कंपनी का इरादा देश के हर शहर-गांव में 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराने का है। ”जियो 5जी दुनिया का सबसे बड़ा और मोस्ट एडवांस्ड 5जी नेटवर्क होगा। जियो 5जी के लेटेस्ट वर्जन को उपलब्ध कराएगा जिसे Stand-Alone 5G नाम दिया गया है, जिसकी हमारे 4G नेटवर्क पर ज़ीरो निर्भरता है। देशभर में True-5G नेटवर्क रोलआउट के लिए जियो ने कुल 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है।”