सिंघु बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग हुई, इस मीटिंग में सभी किसान जत्थबंदी शामिल हुई, इस मीटिंग के बाद किसानों ने बड़ा ऐलान कर दिया है, राकेश टिकैत और जोगिन्दर उग्राहां ने सरकार को चेतावनी दी है, इस मीटिंग में पांच किसान नेताओं की कमेटी बनी है जो सरकार से बातचीत करेगी, अगली मीटिंग 7 दिसंबर को होगी, किसानों की एमएसपी पर गारंटी कानून और केस वापसी की मांग है, इसके साथ किसानों को मुआवजा भी दे सरकार, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
















































![Sirsa news – [the sadaknama.com ]-आज सोमवार को सिरसा अनाज मंडी में शुरू होगी धान की बोली ,तीन दिन बंद रहने के बाद ! तीन दिन बंद रहने के बाद आज शुरू होगी धान की बोली](https://thesadaknama.com/wp-content/uploads/2024/11/19c5-1-100x70.jpg)