सिरसा में किसानों का बड़ा ऐलान, 23 को शहर बंद करेंगे, अगले दिन होगा ‘गंगवा’ का घेराव!

Parmod Kumar

0
318
हरियाणा के सिरसा में आज बलदेव सिरसा के अनशन का चौथा दिन था, आज किसानों ने पक्का मोर्चा पर बड़ा ऐलान किया है, सभी किसानों के संगठनों ने निर्णय लिया है, परसों यानी 23 जुलाई को सिरसा शहर को बंद करेंगे, ये बंद आधे दिन तक रहेगा, उसके अगले दिन यानी 24 जुलाई को हिसार के किसान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के घर का घेराव करेंगे, किसानों ने कहा है जब तक उनके सभी साथी रिहा नहीं किये जाते, उनका आंदोलन जारी रहेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह