पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, 15 जनवरी तक पंजाब में नाइट कर्फ्यू, तुंरत प्रभाव से स्कूल व कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद

Parmod Kumar

0
647

पंजाब में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। अब प्रदेश में 15 जनवरी तक रात के 10 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। हालांकि इसमें कुछ अपवाद भी दिये गए हैं। साथ ही स्कूल, कॉलेज और बाकी सभी शैक्षणिक संस्थान को तुंरत प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्तरां और स्पा में 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किये जाएंगे।
साथ ही यह भी कहा गया है कि इसमें काम कर रहे कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण आवश्यक होगा। हालांकि जिम को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं सरकारी और निजी कार्यालयों में जाने की अनुमति टीके की दोनों डोज ले चुके कर्मचारियों को ही होगी। बता दें कि 10 दिन में पंजाब में एक्टिव केसों की संख्या में 1394 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है। 25 दिसंबर को केवल 347 केस थे।
जबकि सोमवार को बढ़कर 1741 हो गए हैं। इसके अलावा संक्रमण दर में भी बढ़ोत्तरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 1 करोड़ 68 लाख 66 हजार 118 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है, जिनमें अब तक 6 लाख 5 हजार 922 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 16 हजार 651 लोगों की राज्य में कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।
सोमवार को पंजाब 419 संक्रमित मिले और लुधियाना में एक संक्रमित की मौत हो गई। वहीं पठानकोट में 58, लुधियाना में 57, मोहाली में 30, जालंधर में 24, अमृतसर में 20, बठिंडा में 16, होशियारपुर में 13, कपूरथला में 12, गुरदासपुर में 10, फतेहगढ़ साहिब में 9, फिरोजपुर में 4, तरनतारन में 3, मुक्तसर में 2, तीन जिलों में 5-5 और तीन जिलों में 1-1 संक्रमित मिले हैं। बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना वायरस की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए एक अहम मीटिंग बुलाई गई थी।