Satluj Public School में जोरदार धमाल| स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा| हजारों अभिभावक भी पहुंचे| Sirsa|

parmodkumar

0
8

सिरसा के सतलुज पब्लिक स्कूल में देर शाम को वार्षिक समारोह (अनुवल डे) आयोजित किया गया, इस मौके पर जज सुमित गर्ग मुख्यतिथि थे, जबकि अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर नवजीत सरकारिया ने की, इस कार्यक्रम में स्कूल की सालाना रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, सभी स्टूडेंट्स ने अलग अलग थीम पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, समापन अवसर पर मुख़्यतिथि ने सभी प्रतिभागियों और टॉपर स्टूडेंट्स को सम्मानित किया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|