हरियाणा के हिसार में आज किसानों ने कमिश्नरी का घेराव करना था, हजारों की संख्या में किसान हिसार में एकजुट हुए, किसानों के इलावा संयुक्त किसान मोर्चा के भी बड़े नेता हिसार पहुंचे, उधर, किसानों की संख्या देखते हुए प्रशासन के पसीने छूट गए, प्रशासन ने बातचीत के लिए किसान नेताओं को बुलाया, करीब तीन घंटे तक बातचीत के बाद किसानों और प्रशासन में समझौता हुआ है, देखिये किन किन बातों में हुई सहमति