एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर ‘बाहुबली’ का तीसरा हिस्सा बनने की पुष्टि फिल्ममेकर के.ई. ज्ञानवेल राजा ने की है। टीम इस पर चर्चा कर रही है और दर्शकों से जुड़ाव के लिए समय ले रही है। इससे पहले, फ्रेंचाइज़ी को कॉमिक और टीवी सीरीज के जरिए जारी रखने की योजना थी।
एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी ‘बाहुबली ‘ साल 2015 में और ‘बाहुबली 2’ साल 2017 में रिलीज हुई और इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा की दुनिया में क्रांति ला दी। बताया जाता है कि इसी फिल्म से ब्लॉकबस्टर पैन-इंडिया फिल्मों की जड़ें मजबूत हुईं और फिर ‘पुष्पा’, ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ’, ‘कंतारा’ जैसी कई फिल्मों ने खूब रंग दिखाया। अब ‘बाहुबली’ के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है।
इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म को लेकर एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है। ‘माहिष्मती किंगडम’ फ्रेंचाइज़ी के फिल्ममेकर के.ई. ज्ञानवेल राजा ने ये कन्फर्म किया है कि इसकी तीसरी फिल्म ‘बाहुबली 3’ बनाई जाएगी।
के.ई. ज्ञानवेल राजा ने कहा- आइडिया पर हो रही बात
देसीमार्टिनी की रिपोर्ट के मुताबिक, के.ई. ज्ञानवेल राजा ने कहा कि इस वक्त फिल्म को लेकर प्लान किया जा रहा है। टीम ने हाल ही में इसे लेकर आइडिया पर चर्चा की है। चूंकि उन्होंने दो साल के भीतर बैक टु बैक लगातार फिल्में रिलीज की हैं, इसलिए अब वे एक गैप के बाद तीसरी सीरीज की प्लानिंग कर रहे हैं।
मेकर इसके लिए पूरा वक्त लेना चाहते हैं ताकि दर्शक कनेक्ट कर सकें
उन्होंने आगे बताया कि फिल्म मेकर इसके लिए पूरा वक्त लेना चाहते हैं ताकि दर्शक इस सीक्वल देखने से पहले किरदारों से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि ‘कल्कि 2898 एडी’ का सीक्वल दो और फिल्मों के बाद रिलीज़ किया जाएगा और इसी तरह, ‘सालार 1’ और ‘सालार 2’ के बीच एक गैप होगा। उन्होंने ये भी बताया कि ये स्ट्रैटिजी वैसी ही है जैसी सूर्या की ‘सिंघम’ सीरीज़ जैसी फ्रैंचाइज़ी में देखी गई है।
प्रभास ने किया था इशारा- ‘बाहुबली’ की कहानी अब खत्म हो गई
पहले इस फिल्म के तीसरे पार्ट की संभावना पर शक था। साल 2017 में, स्क्रिप्ट राइटर विजयेंद्र प्रसाद और लीड एक्टर प्रभास ने इशारा दिया था कि ‘बाहुबली’ की कहानी अब खत्म हो गई है। वहीं तीसरे पार्ट की बजाय फ्रैंचाइज़ी को कॉमिक और टीवी सीरीज़ के जरिए जारी रखने की प्लानिंग थी। हालांकि, ज्ञानवेल राजा के इस हालिया अनाउंसमेंट ने प्रभास को माहिष्मती साम्राज्य में प्रतिष्ठित किरदार में फिर से देखने के लिए फैन्स की उत्सुकता को बढ़ा दिया है।
‘इंडियाना जोन्स’ के जंगल एडवेंचर थ्रिलर फिल्म होगी
इस बीच, एसएस राजामौली अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए सुपरस्टार महेश बाबू के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का टाइटल है ‘SSMB29’ । हालांकि फिल्म की कहानी क्या होगा, इसका पता नहीं चला है लेकिन कहा जा रहा है कि अमेरिकी सुपरहिट फिल्म सीरीज, ‘इंडियाना जोन्स’ के जंगल एडवेंचर थ्रिलर फिल्म होगी।