कच्चे तेल की कीमत में आया बड़ा उछाल

Parmod Kumar

0
159

कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जारी कर दिए हैं। शुक्रवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर जारी हुए रेट के मुताबिक पेट्रोल डीजल के रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। देश में यह 83 वां दिन है, जब पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार पेट्रोल- डीजल की कीमत में बदलाव केंद्र सरकार की ओर से 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद हुआ था। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए है, जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए है और 94.28 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 92.75 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए पर बिक रहा है।देश में सबसे महंगा पेट्रोल तेलंगाना में 111.73 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है, जबकि यहां एक लीटर डीजल की कीमत 99.75 रुपए है। वहीं, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल- डीजल अंडमान में मिला रहा है। यह लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपए और डीजल की कीमत 79.74 रुपए है। तेल कंपनियों की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दामों की समीक्षा के बाद ही रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें राज्यों के वैट, डीलर कमीशन और ट्रांसपोर्ट कॉस्ट को भी शामिल किया जाता है।