हरियाणा सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार के पास पहुंचा युवक बोला – हाथ तोड़ दूंगा, पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूले
पंचकूला में सीएम नायब सैनी की गाड़ी के पास पहुंचा संदिग्ध युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया
फिर से टूटी सुरक्षा व्यवस्था
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में एक बार फिर से चूक सामने आई है। सोमवार को पंचकूला में जब मुख्यमंत्री विधायकों के साथ प्री-बजट बैठक के लिए पहुंचे थे, तब एक संदिग्ध युवक उनकी गाड़ी के पास जा पहुंचा। इस दौरान उसने पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्रता की और भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ दूरी पर ही उसे पकड़ लिया गया।
यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगी हो। इससे पहले चंडीगढ़, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
मुख्यमंत्री की बैठक के दौरान हुआ हंगामा
मुख्यमंत्री नायब सैनी सोमवार को पंचकूला स्थित रेड बिशप होटल में विधायकों के साथ बैठक करने पहुंचे थे। उनकी गाड़ियां मुख्य द्वार के पास खड़ी थीं। तभी एक सिख युवक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा और सीएम की कार के पास जाकर खड़ा हो गया।
पुलिस ने जब उसे रोका तो वह बहस करने लगा। कुछ देर तक विवाद करने के बाद वह वहां से चला गया, लेकिन पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हुआ।
बाइक छोड़कर पैदल ही भागने की कोशिश
होटल के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक की बाइक को रोक लिया और उसकी चाबी निकालने की कोशिश की। इस पर युवक गुस्से में आ गया और पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर बाइक की चाबी निकाली तो वह हाथ तोड़ देगा।
जब उसे चाबी नहीं मिली तो उसने अपनी बाइक वहीं छोड़ दी और पैदल ही भागने लगा। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
सेक्टर-7 थाना प्रभारी राजबीर यादव ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं।