कैथल में बिजली निगम की बड़ी लापरवाही, बुजुर्ग को भेजा 4 लाख से ज्यादा का बिल

lalita soni

0
329

कैथल में बिजली निगम की बड़ी लापरवाही, बुजुर्ग को भेजा 4 लाख से ज्यादा का बिल

big negligence of electricity corporation in kaithal

कैथल शहर की हरसोला बस्ती में उत्तर हरियाणा बिजली निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिजली निगम ने 90 वर्षीय बुजुर्ग नफे सिंह को चार लाख रुपये से ज्यादा का बिजली बिल भेज दिया।

 कैथल शहर की हरसोला बस्ती में उत्तर हरियाणा बिजली निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिजली निगम ने 90 वर्षीय बुजुर्ग नफे सिंह को चार लाख रुपये से ज्यादा का बिजली बिल भेज दिया। वह परेशान होकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग नफे सिंह एक जर्जर मकान में रहते हैं और पेंशन से गुजारा  कर रहे हैं। उनकी एक दिव्यांग बेटी है और वह भी कुछ काम नहीं करती। घर की हालत ऐसी है कि छत और दरवाजे टूटे हैं। घर में एक पंखा, एक लाइट है और बिजली निगम ने बिल चार लाख 14 हज़ार 584 रुपये का भेजा है। विभाग की लापरवाही से नफे सिंह परेशान हो रहे हैं।