सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में हराया

0
25

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

07 फरवरी – शुक्रवार

राज्यसभा में मोदी का 92 मिनट का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपने 92 मिनट लंबे भाषण में कहा कि हमारी सरकार का एजेंडा ‘नेशन फर्स्ट’ है, जबकि कांग्रेस का मॉडल ‘फैमिली फर्स्ट’ रहा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा का मौका दिया है, जो यह दर्शाता है कि जनता ने हमारे विकास मॉडल को समझा और समर्थन दिया।

कांग्रेस पर पीएम मोदी का तीखा प्रहार

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वे झुनझुना बांटकर जनता को गुमराह करने का काम करते थे। उनकी राजनीति सिर्फ वोट बैंक तक सीमित रही, जबकि हमारी सरकार ने संसाधनों के इष्टतम उपयोग पर जोर दिया और देश की प्रगति के लिए कार्य किया।

एससी-एसटी एक्ट को मजबूत करने पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने एससी-एसटी एक्ट को मजबूत बनाकर दलित और आदिवासी समाज के प्रति सम्मान और प्रतिबद्धता दर्शाई है। उन्होंने यह भी कहा कि जातिवाद का जहर फैलाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।

कांग्रेस को मजबूरी में कहना पड़ रहा ‘जय भीम’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को अब मजबूरी में ‘जय भीम’ कहना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद उनके चेहरे से असहजता झलकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहब आंबेडकर के प्रति कभी सम्मान नहीं दिखाया और उन्हें चुनाव हराने के लिए षड्यंत्र रचे।

राहुल गांधी का आरएसएस पर हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आरएसएस अपनी विचारधारा थोपना चाहता है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा राज्यों की संस्कृति और इतिहास को खत्म करने का है, जिसे देश कभी स्वीकार नहीं करेगा।

संसद में आज भी हंगामे के आसार

संसद में आज भी हंगामे की संभावना है। विपक्ष अमेरिका से भारतीय नागरिकों की वापसी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है।

मध्य प्रदेश में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में वायुसेना का मिराज-2000 फाइटर जेट क्रैश हो गया। खेत में गिरते ही विमान में आग लग गई। हालांकि, हादसे से पहले दोनों पायलट सुरक्षित निकलने में सफल रहे।

पुणे में जीबीएस संक्रमण से एक और मौत

पुणे में गिलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) का कहर जारी है। 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

जयपुर में भीषण सड़क हादसा

जयपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 8 दोस्तों की मौत हो गई। टायर फटने के कारण रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। सभी दोस्त महाकुंभ जाने के लिए निकले थे।

तीसरी तिमाही में SBI का जबरदस्त मुनाफा

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक का मुनाफा 84% बढ़कर ₹16,891 करोड़ हो गया है, जबकि कुल आय 15% बढ़कर ₹1.28 लाख करोड़ पहुंच गई है।

रेपो दर पर आरबीआई का अहम फैसला आज

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज रेपो दर पर फैसला ले सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें 0.25% की कटौती हो सकती है।

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में हराया

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया। शुभमन गिल ने 87 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़े। जडेजा और हर्षित ने 3-3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।