बॉर्डर बंद होने से इन रास्तों से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब 48 दिनों बाद एक बार फिर एनएच-24 को खोल दिया गया है. किसानों के आंदोलन की वजह से लंबे समय से बंद पड़े दिल्ली-गाजियाबाद को जोड़ने वाले एनएच-24 को खोल दिया गया है किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) की वजह से लंबे समय से बंद पड़े दिल्ली-गाजियाबाद को जोड़ने वाले एनएच-24 को खोल दिया गया है. आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गाजियाबाद पुलिस की सलाह के बाद गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) को खोल दिया है. सड़क को खोले जाने से दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. दिल्ली के कई बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान हुई हिंसा के बाद गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली एनएच-24 को बंद कर दिया था. बॉर्डर बंद होने से इन रास्तों से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब 48 दिनों बाद एक बार फिर एनएच-24 को खोल दिया गया है. नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले साल नवंबर से जारी है. किसान तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. किसानों की समस्या दूर करने के लिए सरकार और किसान यूनियन के नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन इन बातचीत का कोई हल नहीं निकला.