सिरसा जिले के नारायणखेड़ा गांव में पिछले 11 दिनों से जलघर की टंकी पर चढ़े चार क्रांतिकारी किसानों के संघर्ष की जीत होने वाली है, सूत्रों का कहना है कि टेक्निकल कमेटी की मीटिंग में सिरसा प्रशासन की तरफ से किसानों के क्लेम संबधी डॉक्युमेंट दिए गए हैं, इसके साथ सिरसा जिले के करीब 40 गांवों का बीमा क्लेम मंजूर का दिया है, इन गांवों का पैसा आज शाम तक किसानों के खातों में आ जायेगा, प्रशासन आज देर शाम को किसानों से बात करने के लिए गांव में जा सकता है, क्लेम की राशि डलने के बाद बाकी क्लेम भी वेरिफाई होने के बाद डाला जायेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
सिरसा में बीमा क्लेम पर बड़ी अपडेट| 40 गांवों का क्लेम मंजूर| Sirsa| Beema| Claim| Kisan|
lalita soni