हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट, विधानसभा चुनाव की बदल सकती है तारीख !

parmod kumar

0
11

हरियाणा में एक अक्टूबर को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि में बदलाव हो सकता है। चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के अनुसार हरियाणा में मतदान के दौरान बिश्नोई समाज के अवकाश और धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर मिले पत्र पर भारत निर्वाचन आयोग मतदान तिथि में बदलाव कर सकता है। संभावना है कि चुनाव आयोग हरियाणा में एक अक्टूबर की बजाय सात या आठ अक्टूबर को मतदान करवा सकता है।

हालांकि इस पर जो भी फैसला होगा, वह मंगलवार को ही लिया जाएगा। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव की तिथि में बदलाव की मांग की है।

 

 

दोनों दलों का कहना है कि अगर छुट्टियों के दौरान चुनाव हुए तो मतदान प्रतिशत पर असर पड़ेगा। इसके बाद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘भाजपा की आंख के तारे (इनेलो) और तारे (जजपा)। जहां भाजपा, वहां इनेलो-जजपा।’ दीपेंद्र पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘वास्तव में आप एक-दूसरे के प्रिय हैं, इसीलिए आपने राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे।’