Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के विजेता बने गौरव खन्ना, जानें अब तक के इतिहास में कौन-कौन जीत चुका ट्रॉफी?

parmodkumar

0
15

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले इस बार बेहद ड्रामेटिक और इमोशनल रहा। अभिनेता गौरव खन्ना ने शानदार जर्नी के बाद ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मुकाबले में फरहाना भट्ट रनर-अप बनीं, प्रणित मोरे तीसरे और तान्या चौथे स्थान पर रहीं। इस सीजन को भी सलमान खान ने होस्ट किया। चलिए अब जानते हैं बिग बॉस की शुरुआत से लेकर अब तक कौन-कौन इस शो के विनर बने और किस साल किसने शो होस्ट किया।

सीजन 1- राहुल रॉय

बिग बॉस का पहला सीजन साल 2006 में सोनी टीवी पर आया था, जिसे अरशद वारसी ने होस्ट किया था। इस सीजन में राखी सावंत से लेकर रुपाली गांगुली, कश्मीरा शाह तक कई सेलेब्स घर के अंदर गए थे। इस सीजन को आशिकी फेम अभिनेता राहुल रॉय ने अपने नाम किया था।

सीजन 2- आशुतोष कौशिक

बिग बॉस का दूसरा सीजन कलर्स टीवी पर आया था जिसे शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। ये सीजन साल 2008 में आया था। इस सीजन में संभावना सेठ, राहुल महाजन, पायल रोहतगी, मोनिका बेदी समेत कई विवादित कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे। हालांकि शो की ट्रॉफी उत्तर भारत से आने वाले आशुतोष कौशिक ने अपने नाम की थी।

सीजन 3- विंदु दारा सिंह

सीजन 3 अगले ही साल आया जिसकी कमान मिली बिग बी को। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए इस सीजन के विजेता बने विंदु दारा सिंह। इस सीजन में भी कमाल राशिद खान से लेकर शमिता शेट्टी तक, कई सितारों ने घर के अंदर कदम रखा था।

सीजन 4- श्वेता तिवारी

साल 2010 में पहली बार सलमान खान ने बिग बॉस का सीजन होस्ट किया। इस सीजन में डॉली बिंद्रा, मनोज तिवारी, ग्रेट खली, सारा खान जैसे सितारों ने घर के अंदर काफी सुर्खियां बटोरीं। हालांकि शो की विनर बनीं श्वेता तिवारी। श्वेता शो की पहली महिला विजेता भी बनीं।

सीजन 5- जूही परमार
अगले साल 2011 में सलमान के साथ-साथ संजय दत्त भी शो से होस्ट के तौर पर जुड़े। इस सीजन में अमर उपाध्याय, महक चहल, पूजा मिश्रा, सनी लियोनी, जूही परमार जैसे सेलेब्स नजर आए। इस सीजन को टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने अपने नाम किया।

सीजन 6- उर्वशी ढोलकिया
आत्मविश्वासी और स्टैंड लेने वालीं उर्वशी ढोलकिया ने अपने स्ट्रेटफॉरवर्ड रवैये से सीजन पर राज किया। इस सीजन में एक बार फिर सलमान बतौर होस्ट नजर आए। तभी से लेकर आज तक सलमान ही हर सीजन को होस्ट कर रहे हैं। सीजन 6 में सना खान, राजीव, डेलनाज, इमाम सिद्दिकी जैसे सेलेब्स नजर आए थे।

सीजन 7- गौहर खान
सीजन 7 में गौहर खान ने अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी से राज किया था। उन्होंने ना सिर्फ शो की ट्रॉफी अपने नाम की बल्कि सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने में भी वो कामयाब रहीं। गौहर को सीजन में तगड़ा कॉम्पिटिशन दिया अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने।

सीजन 8- गौतम गुलाटी
गौतम गुलाटी वाला सीजन 8 तो आज भी दर्शकों को अच्छे से याद है। गौतम का वो डायलॉग- बिग बॉस मुझे हर्ट हो रहा है बिग बॉस। आज भी हर सीजन में कंटेस्टेंट्स याद करते हैं। गौतम ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी वहीं दूसरे नबंर पर करिश्मा तन्ना रही थीं।

सीजन 9- प्रिंस नरुला
रियलिटी शो किंग कहे जाने वाले प्रिंस ने सीजन 9 में हिस्सा लिया था। इस सीजन से पहले प्रिंस स्प्लिटस्विला और रोडीज जैसे शोज जीतकर आ चुके थे। प्रिंस के अलावा इस सीजन में कीश्वर मर्चेंट, कीथ, मंदाना और अभिनेता अमन वर्मा जैसे सेलेब्स भी थे।

सीजन 10- मनवीर गुज्जर
पहले आम नागरिक विजेता के रूप में मनवीर गुज्जर का नाम सामने आया है। बिग बॉस के इतिहास में मनवीर पहले कॉमनर के तौर पर एंट्री करने वाले विजेता बन गए।

सीजन 11- शिल्पा शिंदे
सीजन 11 बिग बॉस के इतिहास के सबसे सफल सीजन्स में से एक है। इस सीजन कई कॉन्ट्रोवर्सीज हुईं। हिना खान, अर्शी खान, प्रियांक, विकास गुप्ता, हितेन तेजवानी समेत कई सेलेब्स शो में आए लेकिन विजेता बनीं शिल्पा शिंदे।

सीजन 12- दीपिका कक्कड़
सीजन 12 में पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को हराकर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि ये वाला सीजन बिग बॉस के लिहाज से उतना सफल नहीं हो सकता जितने कि पहले के सीजन्स रहे थे।

सीजन 13– सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस के इतिहास का सबसे आइकॉनिक सीजन अगर कोई माना जाता है तो वो यही सीजन है। सिद्धार्थ शुक्ला ने इस सीजन को अपने नाम किया था। हालांकि सभी कंटेस्टेंट्स ने ही जमकर इस सीजन में नाम कमाया था। रश्मि देसाई, शहनाज गिल, आरती सिंह, आसिम रियाज, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, देवोलीना भट्टाचार्जी समेत कई बड़े-बड़े नाम इस सीजन में शामिल थे।

सीजन 14- रुबिना दिलैक
सीजन 14 की विनर बनी थीं रुबिना दिलैक। रुबिना को सिंगर राहुल वैद्य और निक्की तंबोली से तगड़ा मुकाबला मिला था।

सीजन 15- तेजस्वी प्रकाश
साल 2021 में अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की। तेजस्वी के अलावा शो में करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल जैसे सेलेब्स भी थे।

सीजन 16- एमसी स्टैन
सीजन 16 के विजेता बने रैपर एमसी स्टैन। स्टैन ने फिनाले में शिव ठाकरे और प्रियंका चाहल चौधरी को हराया था।

सीजन 17- मुनव्वर फारूकी
स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अगले साल आए और ट्रॉफी जीत ले गए। मुनव्वर के अलावा शो में अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय जैते सितारे नजर आए थे।

सीजन 18- करणवीर मेहरा
सीजन 18 में अभिनेता करणवीर मेहरा ने खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने फिनाले में कलर्स के लाडले कहे जाने वाले विवियन डीसेना को हराया था।

सीजन 19- गौरव खन्ना
हाल ही में हुए सीजन 19 के विजेता बने हैं गौरव खन्ना। गौरव ने फरहाना भट्ट, तान्या भट्ट, अमाल मलिक और प्रणित मोरे को हराकर शो का खिताब हासिल किया है।