अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें गिरने से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई है. एक ही दिन में सोना 1,130 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया. वहीं, इस दौरान चांदी के दाम 708 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और लुढ़क सकती है. आपको बता दें कि घरेलू बाजार में सोने के दाम एक महीने के निचले स्तर पर है. फेडरल रिजर्व के राहत पैकेज में कटौती को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने और मजबूत डॉलर का गोल्ड पर असर पड़ रहा है. पिछले वर्ष अगस्त में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई लेवल बनाया था.
सोने के नए भाव (Gold Price 17 September 2021 )
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाला सोना 1,130 रुपये सस्ता हो गया है. शुक्रवार को कीमतें 46,337 रुपये से गिरकर 45,207 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,762 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.
चांदी के नए भाव (Silver Price 17 September 2021 )
सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिमांड गिरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 708 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो गई है. चांदी की नई कीमत अब 60,183 रुपये प्रति किलोग्राम है. इससे एख दिन पहले 60,891 रुपये प्रति किलोग्राम थी. विदेशी बाजारों में दाम 22.95 डॉलर प्रति औंस है.
सोना 10993 रुपये और चांदी हुई 19089 रुपये सस्ती
अगस्त 2020 में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. अगस्त 2020 में ये 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. अभी सोना 45,207 रुपए पर आ गया है, यानी बीते 1 साल में सोना 10,993 रुपए से ज्यादा सस्ता हो गया है.
चांदी की बात करें तो इसका ऑल टाइम हाई लेवल 79,980 रुपए प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने ऑल टाइम हाई से 19,089 सस्ती हो गई है.
क्यों सस्ता हुआ सोना (Gold price down)
HDFC सिक्योरिटी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल का कहना है अमेरिका में रिटेल सेल्स के अच्छे आंकड़ों से अमेरिकी डॉलर में मज़बूती आई. इसीलिए सोने के दाम लुढ़क गए है. वहीं, दूसरी ओर मोतीलाल ओसवाल के वाइस प्रेसीडेंट नवनीत दमानी का कहना है कि सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. लेकिन अगले कुछ सत्र में स्थिति बेहतर हो सकती है.