बिहार में अच्छी सैलरी वाली नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए जीविका में भर्ती चल रही है। बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसायटी (BRLPS) ने डोमेन एक्सपर्ट की वैकेंसी निकाली है। महीने की सैलरी भी बढ़िया मिल रही है। अगर आप यह जॉब पाना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन फॉर्म भरने में ज्यादा समय ना लगाएं। क्योंकि इस वैकेंसी की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इसके बाद एप्लीकेशन का लिंक नहीं खुलेगा।
बिहार जीविका भर्ती 2026 जरूरी डिटेल्स
भर्ती निकाय बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसायटी (BRLPS)
पद का नाम डोमेन एक्सपर्ट
पद की संख्या 14
ऑफिशियल वेबसाइट brlps.in
आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2025 से 07 जनवरी 2026
आयुसीमा 21-45 वर्ष तक आयुसीमा की गणना आवेदन की आखिरी तारीख के आधार पर होगी।
सैलरी 80,000 प्रति माह
चयन प्रक्रिया ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू
भर्ती का नोटिफिकेशन
Bihar Jeevika Recruitment 2025 Notification PDF
आवेदन करने का लिंक Bihar Jeevika Vacancy 2025 Apply Online
डोमेन एक्सपर्ट के लिए योग्यता क्या चाहिए?
डोमेन एक्सपर्ट की ये पोस्ट क्रॉप हसबेंडरी, एग्री मार्केटिंग/वैल्यू एडिशन प्रोसेसिंग, सोशल मोबिलाइजेशन, लॉ एंड अकाउंट्स, FPO कॉर्डिनेटर्स के लिए है। आप भी जिस भी पद आवेदन करना चाहते हैं, उसमें ग्रेजुएशन या किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट के साथ संबंधित क्षेत्र में 5 साल का अनुभव होना चाहिए। योग्यता संबंधित जानकारी आप भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए आपको जीविका की आधिकारिक वेबसाइट jobs.brlps.in पर जाना होगा।
यहां सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉगइन करें। इसके लिए आपको फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
इसके बाद संबंधित भर्ती के लिंक पर Apply Online के टैब पर जाएं।
अब अपनी सभी जरूरी जानकारियां ध्यान से भर दें।
कलर फोटो 100 kb, सिग्रनेचर 50kb, सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स/एनओसी 400 kb के भीतर अपलोड कर लें।
फॉर्म पूरा भरने के बाद सभी डिटेल्स ध्यान से चेक करें और फाइनल सबमिट कर दें।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को भरे हुए फॉर्म को सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ ईमेल आईडी-recruitment@brlps.in पर भी भेजना होगा। सब्जेक्ट लाइन में आपकी एप्लिकेशन आईडी लिखी होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी योग्यता संबंधित शर्तों को पूरी नहीं करते हैं, उनका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा।














































