हरियाणा के सिरसा जिले के हलका रानियां से विधायक एवं हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह के इलाके पंजुआना बिजली सब स्टेशन के एक लाइनमेन ने रघुआना के किसान से ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर चार हजार रूपये की रिश्वत मांगी गयी, किसान और कर्मचारी की बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, किसान ने इस मामले की शिकायत बिजिलेंस को की है, उधर, बिजली निगम के अफसरों के पसीने छूटे हुए हैं, अफसरों ने अब उक्त लाइनमेन को बदलने की बात कही है, किसान ने कैसे लगाए आरोप? ग्राम पंचायत भी लेगी नोटिस, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
SHOW LESS