हरियाणा के सिरसा जिले के गांव रामपुरा बिश्नोईयां में बिजली निगम की बड़ी लापरवाही आयी सामने, पोल से जमीन तक पहुंचा करंट, पहले झोटे की मौत हो चुकी है आज फिर एक गाय की मौत हुई तो ग्रामीण भड़के, लोगों ने बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी की है, लोगों का कहना है पिछले कई दिनों से बिजली निगम के अफसरों के पास चक्कर काट रहे हैं लेकिन निगम के अधिकारी इसे अनसुना कर रहे हैं, लोगों का आरोप है कि यहां बस स्टैंड के पास सुबह सवेरे शहर जाने के लिए बच्चे एकत्रित होते हैं, करंट लगने से बड़ा हादसा भी हो सकता था, देखिये सड़कनामा तक ग्रामीणों ने पहुंचा दिया है ये वीडियो।
बिजली निगम की लापरवाही से यहां तक पहुंचा करंट, हादसा हुआ तो ग्रामीण भड़के
BY Rampura Bishnoiyan