दादरी में शनिवार रात करीब साढ़े तीन बजे इंटरसेप्टर स्टाफ और सिटी थाना पुलिस टीम रात्रि ड्यूटी के दौरान परशुराम चौक पर तैनात थी। उसी दौरान अपाचे सवार एक युवक चौक पर आकर रुका। उसके पीछे एक महिला बैठी थी जबकि बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। उक्त युवक वहां हंगामा करने लगा।
चरखी दादरी में रात करीब साढ़े तीन बजे शराब के नशे में बिना नंबर प्लेट की बाइक पर पीछे महिला बैठाकर घूम रहा एक युवक पुलिस टीम से उलझ पड़ा। उसके खिलाफ सिटी थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम के अनुसार आरोपी ने हंगामा करने के साथ सरकारी काम में बाधा डाली और मुलाजिमों के साथ गाली-गलौज की।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब साढ़े तीन बजे इंटरसेप्टर स्टाफ और सिटी थाना पुलिस टीम रात्रि ड्यूटी के दौरान परशुराम चौक पर तैनात थी। उसी दौरान अपाचे सवार एक युवक चौक पर आकर रुका। उसके पीछे एक महिला बैठी थी जबकि बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। उक्त युवक वहां हंगामा करने लगा और उसी दौरान पुलिस कर्मचारियों से गाली-गलौज की।
उसके साथ महिला होने के चलते पुलिस टीम ने तत्काल एलएचसी मीना को परशुराम चौक बुलाया और उक्त महिला को लेडी हेड कांस्टेबल के हवाले किया गया। वहीं, पूछताछ में बाइक सवार ने अपनी पहचान बिरहीकलां निवासी प्रवीन के रूप में बताई। सिविल अस्पताल में उसका मेडिकल कराने पर शराब का सेवन किए होने की पुष्टि हुई। उसके खिलाफ सिटी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।