सिरसा में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश| सगे भाइयों के बाद खरीददार भी गिरफ्तार| Sirsa Special Police|

parmodkumar

0
21

सिरसा में स्पेशल स्टाफ की टीम ने आज पांच चोरी की बाइक के साथ खरीददार को भी पकड़ लिया है, इससे पहले पुलिस ने दो सगे भाइयों को पकड़ा था, उनसे भी बाइक बरामद किये थे, स्पेशल स्टाफ पुलिस के सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि खरीददार राजस्थान के सिधमुख का रहने वाला है, जबकि इससे पहले दो भाई रानियां से पकडे थे, उनसे चोरी की गयी बाइक बरामद की जा चुकी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|