दिल्ली, यूपी, राजस्थान में BJP उम्मीदवार घोषित हरियाणा होल्ड पर क्या गठबंधन से अटकी प्रत्याशियों की लिस्ट

Parmod Kumar

0
38

बीजेपी और कांग्रेस में लोकसभा प्रत्याशी तय करने को लेकर कवायद तेज होने के साथ ही दावेदारों की सक्रियता बढ़ गई है। बीजेपी ने हरियाणा को छोड़कर कई राज्यों में अपने प्रत्याशी घोषित किए। फरीदाबाद से सटे दिल्ली, नोएडा और बुलंदशहर में भी प्रत्याशी घोषित हो गए हैं। लोगों को उम्मीद थी कि हरियाणा में भी प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हरियाणा को अभी वेटिंग में रखा गया है। यहां बीजेपी के दावेदारों का पैनल तैयार हो चुका है। फरीदाबाद से केंद्रीय मंत्री कृष्ष्णपाल गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल और तिगांव सीट से विधायक राजेश नागर का पैनल बीजेपी हाईकमान के पास भेजा गया है मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूची हाईकमान को सौंपी है। अंतिम फैसला बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति को करना है नोएडा में टिकट रिपीट होने से कृष्णपाल गुर्जर के समर्थकों को उम्मीद बढ़ गई है अन्य दोनों दावेदारों के समर्थक भी पूरी उम्मीद लगाए हैं कि इस बार बदलाव होगा।

पूर्व में राजेश नागर और सांसद के बीच तनातनी की खबरें आती रही हैं विपुल गोयल से भी गुर्जर के संबंध अच्छे नहीं बताए जाते रहे हैं गोयल को मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं का साथ मिला है और वे राज्य के संगठन में मजबूत स्थिति में हैं नागर को भी सीएम का करीबी माना जाता है गुर्जर के संबंध में भी बड़े दिग्गजों के साथ हैं अब देखना होगा कि आखिर कब टिकट घोषित होता है।