भाजपा-कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू, दोनों ने जनता को लूटा, आकाश आनंद ने साधा निशाना |

pparmod kumar

0
27

भाजपा की नीतियों के कारण आज देश का 40 प्रतिशत युवा बेरोजगार है। युवा हाथों में डिग्रियां लेकर सड़कों पर धक्के खा रहे, लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। सम्मेलन में पहुंचे इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने भी भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

 

उन्होंने कहा कि जनता ने दोनों पार्टियों को प्रदेश में 10-10 साल देख लिया है। दोनों पार्टियों ने विकास के नाम पर अपनी राजनीति चमकाई। भाजपा की नीतियों के कारण प्रदेश की जनता महंगाई में पिस कर रह गई है। प्रदेश में अपराध इतना बढ़ गया की महिलाएं व बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।

 

उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में इनेलो और बसपा गठबंधन की सरकार बनी तो बुढ़ापा पेंशन 7500 रुपये प्रति माह दी जाएगी। बिजली, पानी, शिक्षा व चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त, हर गृहिणी को एक गैस सिलिंडर मुफ्त और रसोई खर्च 1100 रुपये प्रति माह, बेरोजगारी भत्ता 21 हजार रुपये, एससी वर्ग के लोगों को 100 गज के प्लाॅटों पर ताऊ देवीलाल योजना के तहत मकान तथा अनुबंधित आधार पर दी जाने वाली सरकारी नौकरी व्यवस्था को खत्म करके स्थायी नौकरियां दी जाएंगी।