अंबाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरुण मुलाना ने जीत दर्ज की है, यहां बीजेपी के मंत्री कंवरपाल गुर्जर और असीम गोयल के हलके से बीजेपी हार गयी, इसके साथ पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की नाराजगी भी भारी पड़ी है, अंबाला कैंट हलके से बीजेपी को बढ़त नहीं मिल पायी, हालाँकि बीजेपी ने यहां जीत दर्ज की लेकिन बड़ा मार्जिन नहीं मिल पाया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
BJP को अपने मंत्री ले डूबे| गुर्जर-गोयल के गढ़ से हारी| Anil Vij की नाराजगी पड़ी भारी| Ambala Result|
parmod kumar