ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, जानिए कौन है नया उम्मीदवार?

Parmod Kumar

0
427

ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. गोबिंद कांडा (Gobind Kanda) भाजपा की सीट पर चुनाव लड़ेंगे. वह आज अपना नामांकन (Nomination) दाखिल करेंगे. सिरसा से अपने समर्थकों के साथ गोबिंद कांडा रवाना होंगे. 11 बजे के करीब ऐलनाबाद में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेता नामांकन दाखिल करवाने पहुंच रहे हैं.

बता दें कि हरियाणा लोकहित पार्टी के उपाध्यक्ष और सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के छोटे भाई गोबिंद कांडा रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. सिरसा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विधिवत रूप से भाजपा (BJP) में शामिल होने की घोषणा की थी.

गोपाल कांडा कहीं ना कहीं बीजेपी के ही समर्थन में हैं. वहीं, उनके भाई पर दाव लगाकर बीजेपी अभय चौटाला का खेल बिगाड़ना चाहती है, क्योंकि कांडा परिवार और चौटाला परिवार के बीच राजनीतिक लड़ाई काफी पुरानी है.

  • MP bypolls Breaking: खंडवा से पाटिल होंगे BJP उम्मीदवार

  • उपचुनाव: BJP ने वल्लभनगर से हिम्मत सिंह और धरियावद में खेत सिंह को थमाया टिकट

गोबिंद कांडा सिरसा में पूरी तरह सक्रिय हैं. बाबा तारा कुटिया के सेवक के तौर पर वे धार्मिक आयोजनों में भाग लेते रहते हैं. इसके अलावा बड़े भाई गोपाल कांडा की गैर मौजूदगी में राजनीति में भी पूरी सक्रियता दिखाते हैं. गोबिंद कांडा रानियां विधानसभा सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं. हलोपा सीट से वे वर्ष 2019 तथा वर्ष 2014 में चुनाव लड़ चुके हैं. दोनों बार ही वे दूसरे स्थान पर रहे थे.

पवन बैनीवाल पर दांव खेल सकती है कांग्रेस

उधर कांग्रेस की ओर से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पवन बैनीवाल पर दांव खेला जा सकता है. इसके अलावा इस सीट से कांग्रेस नेता भरत सिंह बैनीवाल व अमरजीत सिंह बैनीवाल के नाम भी रेस में हैं.