हरियाणा में टूटेगा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन CM खट्टर देंगे इस्तीफा! फिर से गठित किया जाएगा मंत्रिमंडल

Parmod Kumar

0
25

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन टूट सकता है। लोकसभा चुनाव में शीट शेयरिंग पर सहमति न होना इसकी वजह बताई जा रही है। हरियाणा में अब नए मंत्रीमंडल का गठन हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा कैबिनेट के सभी मंत्री इस्तीफा देंगे। नए मंत्रीमंडल में बीजेपी जेजेपी को शामिल नहीं करेगी। मनोहर लाल खट्टर भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। बता दे कि हरियाणा में बीजेपी के 40 विधायक है। 7 निर्दलीय विधायकों ने भी उनको समर्थन देने का ऐलान किया है।

सीएम मनोहर लाल ने आज भाजपा विधायक दल की एक अहम बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक सुबह 11:30 हरियाणा निवास में होगी। बीजेपी के सभी विधायक, मंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे। साथ ही निर्दलीय विधायक भी बैठक में शामिल होंगे। हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव देव भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं वहीं हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।